हिट फिल्मों के सिकंदर बनते जा रहे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह जल्द ही डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म में दिखेंगे। ‘तलवार’ और ‘राजी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुकीं डायरेक्टर मेघना गुलजार रणवीर को अपनी फिल्म के लिए साइन करना चाहती हैं। इस फिल्म में रणवीर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं रॉनी स्क्रूवाला, जो बॉलीवुड के तमाम हिट-सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। सैम को भारत सरकार की ओर से पद्मविभूषण और पद्मभूषण पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इन दिनों मेघना दीपिका पादुकोण के साथ ‘छपाक’ फिल्म बना रही हैं। ‘छपाक’ एक बायोपिक है जो एसिड अटैक से पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है।बैंड बाजा बारात’ में बिट्टू शर्मा, ‘बाजीराव मस्तानी’ में पेशवा बाजीराव और हाल ही में ‘गली बॉय’ में मुराद अहमद के रोल में रणवीर सिंह ने बेहतरीन एक्टिंग से अपने करियर को चमका लिया है। सुपरस्टार बनने की तरफ रणवीर कदम रख चुके हैं। इन दिनों रणवीर कबीर खान की ’83’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं।
