Crime

रायसेन ज़िले के बाड़ी इलाके में दो समाजों के बीच ज़मीन विवाद को लेके खुनी संघर्ष, इलाज को लेजाते समय 3 लोगों की मृत्यु।

भोपाल के पास रायसेन ज़िले में ज़मीन को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्ष आपस में तलवार एवं लाठी डंडे लेकर भीड़ गए जिसमे 3 लोगों की मौत हो गयी, घटना बाड़ी थाने में लगने वाले वाले ग्राम डूडादेह में रात 12 बजे की है, संघर्ष में आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल भी हुए जिन्हे सीधे भोपाल रेफर किया गया।

सूत्रों के अनुसार, जमीनी विवाद में सिंधी एवं बरौआ समाज के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें बरौआ समाज के लोगों ने सिंधी समाज के लोगों को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए। उन्हें बाड़ी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल ले जाते समय रास्ते मे तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बाड़ी थाने के ग्राम डूंडादेह में जमीन की जुताई को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इसमें राजू, राजेश ओर मोहन नाम के युवकों को गंभीर हालत के चलते भोपाल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply