Madhya Pradesh

रेत की चोरी कर रहे 2 ट्रैक्टर ज़ब्त

बालाघाट।जिले की वारासिवनी पुलिस ने बिना रायल्टी के चोरी से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टरों को जब्त किया है।पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को थाना क्षेत्र में लगातार रेत चोरी की शिकायते प्राप्त हो रही थी।जिस पर वारासिवनी पुलिस टीम आज 9 मार्च की दोपहर नगर भ्रमण पर निकली थी।इसी बीच दीनदयाल चौक के पास पुलिस टीम को 2 ट्रैक्टर जिनमे रेत भरी हुई थी जाते हुए दिखे।जब तक पुलिस टीम ट्रैक्टरों के पास पहुंच पाती दोनो ही ट्रैक्टरों के चालक सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर वहां से भाग गए।पुलिस द्वारा दोनो ही ट्रैक्टरों पावरट्रेक कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 4379 व बिना नं के ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ला लिया गया।उक्त मामले में पुलिस द्वारा धारा 379,34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के चनई नदी घाट,मेहंदीवाड़ा घाट,खंडवा घाट,सिकंदरा घाट सहित नगर से लगे नालो से भी बड़ी मात्रा में रेत की चोरी कर अवैध कमाई की जा रही है।यही कारण है दीनदयाल चौक पर उक्त दोनों ही ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़ भाग खड़े हुए।गौरतलब है कि गत 8 मार्च को ही वारासिवनी एसडीओपी आर एन परतेती द्वारा सिकंदरा नदी घाट से बिना रायल्टी के अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़े करवा दिया गया था।वही वारासिवनी पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रकरण खनिज विभाग को भेज दिया था।ठीक एक दिन पहले ही पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का रेत माफियाओ में कुछ असर देखने जरूर मिला।बावजूद इसके आज दोपहर वारासिवनी पुलिस दीनदयाल चौक के पास से अवैध रेत से भरे 2 ट्रैक्टरों को जब्त किया है।हालांकि 8 मार्च को पकड़े गए ट्रैक्टर पर कार्यवाही हेतु प्रकरण खनिज विभाग को सौंपा गया था।वही आज पकड़े गए दोनो ही ट्रैक्टरों पर धारा 379,34 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया है।जिसके बाद से रेत के अवैध कारोबार में लगे लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply