लोकसभा 2019 अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग समाप्त हो गयी हैं. इस चरण में मध्य प्रदेश ,पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है. पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल में इस चरण में भी हिंसा हुई है। इसके बावजूद यहां सबसे ज्यादा 68% वोटिंग हुई। झारखंड में 66 फीसदी मतदान हुआ। मध्यप्रदेश में 60 फीसदी वोट पड़े हैं।इस चरण में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई गोेवा की पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान है। इसके अलावा तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग है।
इसी के साथ एक विशेष खबर ये भी मिली है की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव आयोग से मांग की है की चुनाव के नतीजे आने तक और आचार सहिंता ख़त्म होने तक वह केंद्रीय बल तैनात हो।
