अंकुश विश्वकर्मा
खिरकिया। नगर के वार्डो मे नालियो की साफ सफाई नही होने से वार्डवासियो को खासी परेषानियो का सामना करना पड रहा है। नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से सफाई नही कर रहे है। नगर के वार्ड क्र. 4 गुरूनानाक वार्ड मे नालियो मे कचरा जमा होने के कारण पानी निकासी नही हो पा रहा है। ऐसे मे नालियो मे पानी एकत्रित हो रहा है। जिससे फैलने वाली बदबू, गंदगी एवं मच्छरो से आसपास रहवासी खासे परेषान है। इस समस्या को लेकर वार्ड के हरप्रीत दुआ ने नगर परिषद मे कई बार षिकायत भी की, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नही किया गया। ऐसे मे उन्होने इसकी षिकायत सीएम हेल्पलाईन पर भी की है। उन्होने बताया कि विगत 15 से 20 दिनो से नाली पानी जमा है, पानी की निकासी नही हो पा रही है। कर्मचारियेा को भी अवगत कराया गया है, लेकिन सफाई कार्य नही हो रहा है। ना ही किसी प्रकार से कीटनाषक का छिडकांव किया जा रहा है। ऐसी स्थिति मे वार्ड मे अस्वच्छता फैल रही है। गौरतलब है कि यह वार्ड नगर परिषद कार्यालय से लगा हुआ है, बावजूद वार्ड मे सफाई नही होने नपं के अधिकारी कर्मचारियो की उदासीनता को प्रदर्षित करता है।