Sports Sports & Cultural

विश्व कप 2019: न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत और इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 12 साल बाद 106 रन से हराया

क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को कार्डिफ में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में मेज़बान इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रन से हरा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड विश्व कप में 12 साल बाद कोई मैच जीत पाया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 280 रन बना के 1.1 ओवर शेष रहते आलआउट हो गयी। बनाए। यह वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले उसका हाईएस्ट स्कोर 338 रन था जी उसने भारत के खिलाफ बनाये थे।

इंग्लैंड के लिए इस मैच में मन ऑफ़ थे मैच रहे जेसन रॉय ने 14 चौके और पांच छककों की मदद से 121 गेंद में 153 रन की शतकीय पारी खेली। । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 280 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए शाकिब अल हसन ने 121 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट लिए

दूसरा मैच

एक अन्य मैच जो की शनिवार को टॉंटन में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया इस मैच में पूर्व उपविजेता ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की ये लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ वो अंक तालिका में नंबर एक पे पहुँच गयी है, इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.1 ओवर में 172 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को 32.1 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।


इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की और से हसमतउल्ला शाहिदी ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली और हजरतउल्ला जजाई ने 32, नूर अली जादरान ने 31 रन बनाए पर इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम 8.5 ओवर शेष रहते पावल्लीओं लौट गयी। न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने पांच और लॉकी फर्गुसन ने चार विकेट लिए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply