वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 331 रन के लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी।
अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की यह वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी जीत है। पिछली जीत 2007 में मिली थी। तब उसने 67 रन से जीत हासिल की थी। बता दे आईसीसी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश उससे चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर है।
बांग्लादेश इस बार टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम है। इससे पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। बांगलादेश ने तीसरी बार अपना पहला मैच जीता। इससे पहले उसने 2007 में भारत और 2015 में अफगानिस्तान को हराया था।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 78 और शाकिब अल हसन ने 75 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की और से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज़्यादा 66 रन की पारी खेली। जेपी डुमिनी और एडेन मार्कराम ने 45-45 रन का योगदान दिया।बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। शाकिब ने एक विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
आज का मैच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड।
आज पाकिस्तान की टीम मेज़बान इंग्लैंड से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में भिड़ेगी। पकिस्तान अपने 12 मैच में से एक में भी विजय प्राप्त नहीं कर पायी है , एक मैच टाई रहा था और 11 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है, वही इंग्लैंड का प्रदर्शन कई गुना बेहतरीन रहा है और वनडे ICC रेटिंग में वो शीर्ष स्थान पर क़ाबिज़ है।