Breaking news Sports

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित : कुछ चौकाने वाले चयन पर प्रश्चिन्ह।

मुंबई: बीसीसीआई ने आज वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की जिसके साथ चौथे स्थान के लिए लगाये जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया, चौथे स्थान के लिए आल राउंडर विजय शंकर का चयन चौकाने वाला रहा, टीम इंडिया में चौथे नंबर के लिए ऋषब पंत, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच होड़ थी। चयन समिति ने इन खिलाडियों पर शंकर को तरजीह दी। हालांकि, शंकर के पास सिर्फ नौ वनडे खेलने का ही अनुभव है,जबकि कई और अनुभवी खिलाडी उपलब्ध थे।
विश्व कप 2019 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम कुछ इस प्रकार है।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान),महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल,केदार जाधव,विजय शंकर, दिनेश कार्तिक,रविंद्र जडेजा युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,भुवनेश्वर कुमार,हार्दिक पंड्या।

इस टीम में के-एल राहुल को एक रिज़र्व ओपनर के तहत जगह मिली है और रविंद्र जडेजा को एक रिज़र्व आल राउंडर के हिसाब से टीम में रखा गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply