गुजरात: अहमदाबाद में भाजपा विधायक बलराम थवानी ने एक महिला को सरेआम लात-घूंसों से मारा। महिला राकांपा की नेता बताई जाती है। वह रविवार को पानी की समस्या पर विधायक से शिकायत करने पहुंची थी। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित महिला नीतू तेजवानी ने बताया कि नरोदा इलाके में पानी की कमी की समस्या को लेकर वह विधायक से मिलने पहुंची थी। शिकायत सुनने की बजाय विधायक मुझे थप्पड़ मारने लगे। इतना ही नहीं मेरे नीचे गिरने के बाद उन्होंने लात-घूंसों से पेट पर मारा। उनके समर्थकों ने मेरे पति को भी मारा। मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि राज्य में भाजपा के शासन में महिलाएं कैसी सुरक्षित रहेंगी?
इस घटना पर गुजरात में ही विधायक जिग्नेश मेवाणी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा की ” अहमदाबाद के नरोदा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थवानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा।
उन्होंने गुजरात पुलिस से आरोपी विधायक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की । उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत हरगिज नहीं बर्दाश्त किये जायेंगे ।
इस पर आरोपी विधायक बलराम थवानी ने कहा कि वीडियो देखने के बाद मुझे गलती का एहसास हुआ। मैं भावनाओं में बह गया था, अपनी गलती स्वीकार करता हूं। यह सब जानबूझकर नहीं किया। मैं पिछले 22 सालों से राजनीति में हूं, ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई। मैं महिला से माफी मांगूंगा।