Breaking news Entertainment

शादीशुदा डायरेक्टर, अफेयर था टॉप हीरोइन संग, बीमारी देख तोड़ लिया नाता?

महेश भट्ट ने परवीन बाबी संग अपने अफेयर और ब्रेकअप पर खुलासा किया. परवीन सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं, जिससे उनका रिश्ता टूट गया. महेश ने उनकी मदद की कोशिश की, लेकिन बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया था.

'वह जानवर की तरह कांपती...', शादीशुदा महेश भट्ट का परवीन बाबी संग था अफेयर

हाइलाइट्स

  • महेश भट्ट ने परवीन बाबी संग ब्रेकअप की वजह बताई.
  • परवीन बाबी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं.
  • महेश ने परवीन की मदद की कोशिश की, लेकिन बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया था.

महेश भट्ट हमेशा से ही काफी बेबाकी से अपनी बात रखते आए हैं. बेशक वो पर्सनल लाइफ ही क्यों न हो. शादीशुदा होकर महेश भट्ट का दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी संग अफेयर था. दोनों का करीब 3 साल का रिश्ता रहा. महेश भट्ट के अलावा परवीन बॉबी का अफेयर कबीर बेदी और डैनी डोंगजप्पा संग भी रहा. हालिया इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपने उस प्यार और ब्रेकअप के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों परवीन बाबी संग उनका रिश्ता टूट गया था.

महेश भट्ट ने ‘बीबीसी हिंदी’ संग बातचीत में कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने ये भी दावा किया कि परवीन बाबी की शादी हो चुकी थी. मगर उनका पति पाकिस्तान चला गया था. ये बात उन्हें रिलेशनशिप में आने के बाद पता चली थी. इसी के साथ महेश भट्ट ने ब्रेकअप की वजह भी बताई.

जानवरी की तरह कोने में कांपती थीं परवीन बाबी…

महेश भट्ट ने कहा, ‘मैंने उन्हें (परवीन बाबी) बेहोश होते देखा. मैं उन्हें सेट पर छोड़कर आता शूट के लिए. मेकअप भी करवाया जाता. लेकिन जब मैं शाम में वापस आता तो देखता कि वह किसी जानवर की तरह कोने में कांप रही हैं. वह लगातार कहती थीं कि कोई मुझे मार देगा. वह सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से सूझ रही थीं. ‘

दर्दनाक रहा रिलेशनशिप का अंत

महेश भट्ट ने ये भी कहा कि उन्होंने परवीन बाबी की बहुत मदद करने की कोशिश भी की. मगर इस तरह की बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया था कि वह कुछ नहीं कर पाए. इसी तरह बहुत ही दर्दनाक तरह से उनका रिलेशनशिप भी टूट गया.

परवीन बाबी कबीर बेदी का रिश्ता

महेश भट्ट से पहले परवीन बाबी का रिश्ता कबीर बेदी संग था. उन्होंने भी रिश्ते में इस बीमारी के लक्षण एक्ट्रेस में दिखने लगे थे. महेश भट्ट ने इस बारे में बताया कि कबीर को नहीं पता था कि वह किसी मेंटल एलिमेंट से गुर रही हैं. उन्होंने तो पहली बार इटली में उनकी इस बीमारी का लक्षण पहली बार देखा.

क्यों हुआ महेश भट्ट का परवीन बाबी से ब्रेकअप

महेश ने कहा कि जब वे डेटिंग कर रहे थे तब परवीन शायद 26 साल की थी. जरा सी उम्र में उनकी हालत काफी खराब होने लगी थी.उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद ही वह अपने आप ठीक होने लगी और यूजी कृष्णमूर्ति से मिलने से उन्हें हेल्प भी मिली. महेश ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा साथ रहना असंभव है क्योंकि तुम कभी फिल्में नहीं छोड़ोगे और अगर वह फिल्में करती रही, तो वह बर्बाद हो जाएगी. वह आत्महत्या की ओर बढ़ रही थीं. लेकिन मेरे पास इतनी एनर्जी नहीं थी कि मैं वो सब दोबारा शुरू कर सकूं. इसलिए हम अलग हो गए.”

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply