Madhya Pradesh

सागर रोड पे तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 4 मृत और कई घायल, कमलनाथ ने मृतकों को 4 लाख और घायलों को 50000 देने की घोषणा की।

विदिशा-सागर रोड पर डीबीसी बैंक के पास मंगलवार की रात करीब 9.45 बजे में एक तीर्थयात्री बस अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 4 तीर्थयात्रियों की मौत होने की सूचना है, जबकि करीब 35 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
घटना के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 5000 रुपये देने की घोषणा की है।
दो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई थी जबकि 2 यात्रियों की बस में ही फंसे रहने के दौरान मौत होने की सूचना है। जिसमें एक महिला की भी मौत की जानकारी है। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर है। यह तीर्थयात्री बस नासिक से चित्रकूट जा रही थी। विदिशा से गुजरने के बाद कुआं खेड़ी के पास यह हादसा हो गया। कई यात्री इस बस में फंसे हुए थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply