Crime Latest News Madhya Pradesh

सिहोर जिला बदर जिला में रहकर कर रहा था गाँजे की तस्करी पुलिस ने दबोचा

राहुल मालवीय

सीहोर. जिला मुख्यालय के मंडी थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर समीपस्थ ग्राम चांदबढ़ स्थित एक ढाबे से जिलाबदर बदमाश को गिर तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा और आग्रेय शस्त्र भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ कहने से बचने का प्रयास कर रही है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मंडी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम धनखेड़ी निवासी लखन गौर आत्मज मदनलाल गौर आदतन अपराधी है. इस कारण उसे जिले सहित आसपास के जिलों से जिलाबदर किया गया था. लगभग दस से अधिक प्रकरणों में लिप्त होने पर की गई इस कार्रवाई के उपरांत लखन गौर द्वारा अपने अभिभाषक के माध्यम से भोपाल संभाग कमिश्रर के समक्ष अपील की गई थी जिस पर उसे आंशिक राहत प्रदान करते हुए प्रति सप्ताह मंंगलवार को शाम 6 बजे से रात 8 बजे थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए गए थे. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया था कि इस अवधि के दौरान यदि वो किसी भी अपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया गया तो आदेश स्वत ही निरस्त माना जाएगा, लेकिन 10 जनवरी को उसके खिलाफ कमलेश आत्मज बद्रीप्रसाद गौर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मामले में मंडी पुलिस ने लखन आत्मज मदनलाल गौर के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया था.
बताया जाता है कि शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे वह गांव के समीप एक ढाबे पर अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश डाली तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे धर दबोचा. बताया जाता है कि तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से मादक पदार्थ गांजा मिला है तो अपुष्ट सूत्रों की मानें तो उसके पास से एक रिवाल्वर भी बरामद की गई है. इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ कहने से बच रही है. मंडी थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ भी जानकारी देने में असमर्थता जाहिर की है तो थाना प्रभारी मनोज दुबे द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया, जबकि एसडीओपी ने मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply