सीहोर। मछली बाजार क्षेत्र के शिव मार्केट में एक मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। शॉप की शटर उचकाकर चोर दुकान में घुसे और यहां अलग-अलग कंपनी के करीब 16 लाख रुपए के मोबाइल चुराकर ले गए। मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे थे, लेकिन सभी कैमरे बंद थे। इसलिए चोरों का कोई फुटेज नहीं मिल पाया। जानकारी के अनुसार अब्बास हुसैन पुत्र अलमदार हुसैनी की न्यू फिजा मोबाइल शॉप मछली बाजार रोड स्थित शिव मार्केट में है। सोमवार रात करीब 9 बजे वे दुकान बंद करके अपने घर चले गए। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दुकान से सामने से निकलने वाले लोगों ने शटर उचका हुआ देखा तो अलमदार हुसैन को सूचित किया। सूचना के श्री हुसैन और उनका बेटा अब्बा मौके पर पहुंचे और दुकान में देखा तो 75 फीसदी माल यहां से गायब था। चोर यहां से सेमसंग, ओप्पो, विवो, एमआई तथा रेडमी कंपनियों के मोबाइल सहित एक लेपटॉप भी चुराकर ले गए। इनकी कीमत 16 लाख से अधिक बताई जाती है।
दो पुलिसकर्मी निलंबित
सोमवार की रात बाजार क्षेत्र में चोरी होने पर पुलिस अधिकारियों ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। कोतवाली के आरक्षक राजेंद्र वर्मा और सुरेश परमार को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया।