Crime Madhya Pradesh

स्कूल बस ने मासूम को कुचला, परिजनों ने किया चक्काजाम

सतना। आज सुबह चित्रकूट के रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल की बस ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 11 साल के बच्चे सनी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर ही बच्चे का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और चक्काजाम खुलवाने के लिए परिजनों को समझाइश दी। लेकिन परिजन और गांववाले रावतपुरा स्कूल मैनेजमेंट को बुलाने पर अड़े हुए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्कूल बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। बच्चे को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन गांववालों ने उसे पकड़ लिया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply