देवास: टोंकखुर्द। तहसील के ग्राम बरखेड़ा फाटा और चिड़ावद के बीच राधास्वामी आश्रम के पास नेशनल हाईवे के किनारे 100 डायल को एक हिरण मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना 100 डायल स्टाफ ने वन विभाग को करी । मृत हिरण की सूचना मिलने वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत नर हिरण उम्र लगभग 2 वर्ष को मौके से जप्त कर टोंकखुर्द लेकर आये।जहां पर शासकीय पशु चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण किया गया। उसके पश्चात मृत हिरण का नांदेल स्थित वन भूमि में अंतिम संस्कार किया गया।
