News

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग दुर्घटनाग्रस्त: 2 की मौत और 3 घायल।

भोपाल: सूखी सेवनिया के पास शनिवार दोपहर डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गभीर बताई जा रही है।

कार सवार पांचों लोग सागर के एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे अपने परिजन को भोपाल में इलाज के लिए लेकर आए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार और डंपर दोनों की ही रफ्तार काफी तेज थी। आमने सामने की भिड़ंत के बाद कार उछलकर करीब 50  फीट दूर खेत में जा गिरी। कार के गिरते ही उसमें बैठे पांचों लोग कार से बाहर आ गिरे। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना: घटना की सूचना घटनास्थल से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी। पुलिस के मताबिक मृतक का नाम रामबाबू और रविशंकर नेमा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहीं तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply