अंकुश विश्वकर्मा हरदा
हरदा । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुष्पहार पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी । साथ ही नये पुलिस अधीक्षक बी.एस.बिरदे का वेलकम भी किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) की सदस्य आभा तिवारी ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा । उन्होंने महिलाओं के लिए चलाये गये वी केयर फॉर यू का प्रभावी क्रियान्वयन किया। जिससे बहुत सी महिलाओं को लाभ मिला । तिवारी ने कहा कि कुरील ने किसान आंदोलन ,त्योहार पर सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाने, विधानसभा चुनाव के समय अत्यधिक सक्रिय रही एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूरा विधानसभा चुनाव करवाया, खास तौर पर महिलाओं को सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराई एवं जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर उन्होंनेे अपनी अलग पहचान बनाई । वहींं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुुरील ने कहा कि मैंने स्टाफ एवं आमजनों के सहयोग से शासन की पहल का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया उसका सभी को लाभ मिला । महिलाओं एवं लड़कियों को सुरक्षा सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए । वी केयर फार यू के तहत कार्यवाही करके लड़कियों को सहयोग दिया। एक प्रकरण में तो लड़की की शादी होने वाली थी । तत्काल कार्रवाई करके शादी को टूटने से बचाया इसी तरह से महिलाओं को सुरक्षा देकर परिवार को टूटने से बचाए । सभी को सहयोग के लिए आभार जताया । इस अवसर पर आरक्षक शारदा तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थी । साथ ही आभा तिवारी , नीतू शर्मा , मनीषा मंडलोई , निशा दुबे , राखी वशिष्ठ , सुधा पुरोहित , ममता पुरोहित उपस्थित रही।