इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने कोदरिया स्थित सरदार पटेल स्कूल में मानपुर संकुल के लेखापाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लेखापाल ने सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक को अर्जित अवकाश, जीपीएफ आदि की राशि देने के ऐवज में यह रिश्वत मांगी थी।जानकारी के अनुसार सरदार पटेल स्कूल में अपने कक्ष में बैठे लेखापाल मुकेश वर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा। कार्रवाई करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता सहायक शिक्षक कमल किशोर सोनी को मांगी गई रिश्वत के पहली किस्त 50 हजार रुपए लेकर भेजा। लेखापाल ने जैसे ही यह रिश्वत ली, तत्काल लोकायुक्त पुलिस ने वहां कक्ष में छापा मारा व उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
