राजगढ़ । सारंगपुर तहसील के ग्राम तीतरी में कालीसिंध नदी पर नहाने गए एक ही परिवार के 6 बच्चे तथा दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के सात शव निकाले जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि गांव के किनारे ही कालीसिंध नदी में कुंडालिया डैम के किनारे ही सब लोग नहा रहे थे, तभी सुनील पिता कंवर लाल का पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख, दूसरा बच्ची भूला बाई उसे बचाने के गहरे पानी में कूद गई।जब दोनों डूबने लगे तो तीसरा बच्ची किरनबाई और फिर चौथी सुहाना , पांचवीं रवीना पिता गोवर्द्धन भी कूद गई। इन सबको डूबता देख दुर्गा बाई पति कंवर लाल और राधाबाई पति गोवर्द्धन पानी में कूद गए। ये सब एक-दूसरे को बचाने के लिए पानी में कूदे और डूबते चले गए। पुलिस ने अब तक 7 शव बाहर निकाल लिए हैं और एक शव की तलाश कर रही है।
