बैतूल। आजादी के 75 वंे वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश में 75 लाख और बैतूल जिले में देड लाख पौधा रोपण करेगा। उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला कार्यालय विजय भवन में युवा मोर्चा के हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान विषय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। पत्रकार वार्ता में संगठन जिला प्रभारी सुजीत जैन, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र आर्य, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे उपस्थित थे। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सिंतबर से गांधी जयंती 2 अक्टुबर तक भाजपा सेवा पखवाडा मना रही है। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सेवा पखवाडा के तहत पार्टी के मोर्चा और प्रकोष्ठ भी कार्यक्रम करेगें। भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे देश में पौधारोपण और रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि बैतूल जिले में पौधारोपण हेतू युवा मोर्चा द्वारा पंचायत स्तर तक टीम का गठन किया गया। जो पौधारोपण के साथ संरक्षण का कार्य करेगी। उन्होेने बताया कि पौधारोपण सभी प्रजातियो का और फलदार व छायादार पौधो का किया जाएगा। श्री शुक्ला ने बताया कि अभियान तीन चरणो में होगा जिसमें प्रत्येक चरण में पूरे प्रदेश में 25-25 लाख और जिले में 50-50 हजार पौधे लगाए जाएगें। अभियान की शुरूवात 11 सिंतबर से कर दी गई। शुभारंभ अवसर पर प्रत्येक मंडल में 100-100 पौधे लगाए गए। पत्रकार वार्ता में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने अभियान की कार्ययोजना की संक्षिप्त जानकारी दी।
Related Articles
भोपाल प्रशासन की तैयारी : गरबा महोत्सव में आधार अनिवार्य, CCTV लगेंगे।
भोपाल में गरबा पंडाल में एंट्री से लेकर सुरक्षा तक के लिए जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है। CCTV कैमरों की अनिवार्यता के साथ पहली बार आग बुझाने के इंतजाम भी जरूरी किए गए हैं। गरबा आयोजकों को सेफ्टी का सर्टिफिकेट भी लेना होगा। बुधवार से अफसर पंडालों में घूमकर सुरक्षा के […]
The 20 Best Halloween TV Episodes of All Time
This story was originally published on Oct. 3, 2019. We are republishing it ahead of Halloween. Halloween, for all its spooky charms, can be an overwhelming holiday. There’s the anxiety of finding a good costume, the pressure to brave fearsome things like haunted houses and scary movies and, of course, the struggle to nab the […]
छींकते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना बीमार पड़ जाएंगे आप
छींक एक ऐसी चीज है, जो व्यक्ति को कभी भी आ सकती है। कभी सर्दी-जुकाम होने पर तो कभी यूं ही छींक आ जाती है। कभी-कभी यही छींक व्यक्ति पर काफी भारी पड़ जाती है। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से हमें छींकना चाहिए, ताकि न तो हम बैक्टीरिया के कारण बीमार पड़ें […]