भोपाल. मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज से कहीं ज्यादा पारा चुनाव का चढ़ा हुआ है. एक दिन पूर्व 1 मई बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आमसभाओं के बाद आज 2 मई गुरूवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तीन चुनावी सभाएं हैं.
भाजपा अध्यक्षअमित शाह, राजगढ़ लोकसभा सीट के ब्यावरा में मंदसौर लोकसभा के मानसा में और देवास लोकसभा सीट के लिए आष्टा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि इससे पहले अमित शाह मध्यप्रदेश में मुरैना और खजुराहो लोकसभा सीट में रैली कर चुके हैं.
अमित शाह जिन तीन लोकसभा सीटों पर रैली करेंगे वहां छठवें चरण में 12 मई को वोटिंग होनी है.
2014 को दोहराने में लगी भाजपा
अमित शाह मध्यप्रदेश में ताबड़ तोड़ रैली कर 2014 के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में लगे हैं. शाह की सभा से पहले बुधवार को पीएम मोदी ने भी इटारसी में जनसभा को संबोधित किया था. बता दें कि मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को छह सीटों पर वोट डाले गए थे. बाकी के बचे 23 सीटों पर 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे. अमित शाह आज जिन तीनों लोकसभा सीटों पर रैलियों को संबोधित करेंगे 2014 में भाजपा ने इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी.