Latest News

राज्यपाल ने लोकतंत्र की हत्या की, राष्ट्रपति उन्हें पद से हटाएं- कांग्रेस

नई दिल्ली। गोवा में जिस तरह से प्रमोद सावंत प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उसके बाद कांग्रेस ने राज्यपाल पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है। गोवा कांग्रेस के नेता सुनील कावथंकर ने कहा कि हम प्रदेश की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गैर लोकतांत्रिक कदम उठाया है, उन्होंने प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया बल्कि भाजपा को इसका मौका दिया। सुनील ने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त नंबर नहीं है बावजूद इसके उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया गया, उन्हें विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का मौका दिया गया।

राज्यपाल को हटाया जाए, कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिले

सुनील कावथंकर ने कहा कि गोवा की राज्यपाल भाजपा की एजेंट के तौर पर काम कर रही हैं।

इस दिन को लोकतंत्र के सबसे काले दिन के रूप में याद किया जाए। मुख्यमंत्री के निधन के 24 घंटे तक प्रदेश में सरकार नहीं थी, बावजूद इसके प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया, हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया। हम गोवा की राज्यपाल के इस अलोकतंत्रातिक कदम की निंदा करते हैं और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांग करते हैं कि उन्हें बर्खास्त किया जाए और कांग्रेस को सरकार बनाने का तुंरत मौक दें।

11 मंत्रियों ने ली शपथ

बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद देर रात विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपनी इस जिम्मेदारी का सही से पालन करूं। मनोहर पर्रिकर का शुक्रिया अदा करते हुए सावंत ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं। पर्रिकर जी ही मुझे राजनीति में लेकर आए थे, मैं प्रदेश की विधानसभा का स्पीकर बना और आज मुख्यमंत्री बना हूं, सिर्फ उनकी वजह से।

कैंसर के चलते पर्रिकर का निधन

बता दें कि पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था। पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ की गई। उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक भी रखा गया था। गौरतलब है कि 63 साल के मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के सीएम रहे। वो मोदी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे। लेकिन 2017 में वो वापस गोवा के सीएम पद बने।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply