उज्जैन। उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के स्वागत को लेकर चंदू खेड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई जूतम पैजार पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। उज्जैन- आलोट संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनिल फिरोजिया बड़नगर जा रहे थे ।इसी दौरान बड़नगर रोड पर चंदू खेड़ी में उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता राजेश पिता रणछोड़ आंजना ,रामू पिता बद्रीलाल चौधरी, दिनेश पिता शंकर लाल शर्मा ने स्वागत मंच बनाया था वही गांव के ही एक अन्य कार्यकर्ता दिलीप पिता मांगीलाल ने भी अलग से एक मंच बनाया था ।इनके बीच स्वागत करने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते गाली गलौज पर उतर आए इस पर राजेश व उसके साथियों ने दिलीप की लात घुसो और हाकी से पिटाई कर दी घायल दिलीप कुमार नगर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है ।पुलिस महाकाल ने आरोपी राजेश, रामु ,दिनेश के खिलाफ धारा 323 ,294, 506 ,34 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
