पुंजापुरा । बागली-पुंजापुरा के बीच बरझाई घाट विगत दिन आग की लपटें मे जल रहा है लेकिन विभाग की ओर से बचाने का प्रयास असफल रहा है।जिसके चलते बागली क्षैत्र कक्ष क्रमाक 735 जो आग के चिपटे में कई पोधे है जो खिलने के पहले ही जल चुके एंव कई इमरती लकडी है जो जल कर नष्ट हो गई है।आग की लपेट इतनी तेज है की पुरा जंगल चारो ओर से काला हो चुका। इस मामले में बागली रेंज आफिसर कुलदीप सिंह ठाकुर से चर्चा की तो बताया गया की बार-बार कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी जाती है मै स्टाफ़ को भेज कर आग पर काबू करेगे।
