इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है किआज का नया भारत निडर है, निर्भीक है और निर्णायक है। क्योंकि आज सरकार सवा सौ करोड़ भारतीयों के पुरुषार्थ, उनके विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है।
भारतीयों की इस एकजुटता ने ही देश के भीतर और बाहर कुछ देशविरोधी लोगों में एक डर पैदा किया है। आज जो ये वातावरण बना है, मैं यही कहूंगा कि ये डर अच्छा है। जब दुश्मन में भारत के पराक्रम का डर हो, तो ये डर अच्छा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब आतंक के आकाओं में सैनिकों के शौर्य का डर हो, तो ये डर अच्छा है। जब भगोड़ों में भी कानून और अपनी सम्पत्ति ज़ब्त होने का डर हो, तो ये डर अच्छा है। जब मामा के बोलने से बड़े-बड़े परिवार बौखला जाए, तो ये डर अच्छा है। जब भ्रष्ट नेताओं को भी जेल जाने का डर सताए, तो ये डर अच्छा है। जब भ्रष्टाचारियों में भी कानून का डर हो, तो ये डर अच्छा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – साथियों, स्वतंत्रता के बाद के दशकों में देश ने बहुत सह लिया। अब ये नया भारत अपने सामर्थ्य, अपने साधन, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है, अपनी बुनियादी कमजोरियों को दूर करने का, अपनी चुनौतियों को कम करने का प्रयास कर रहा है।