राजगढ़।कडिया गुर्जर गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर आरेापियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर हमला करने के बाद अपने साथी काे न सिर्फ आरोपी को छुड़ा ले गए और पुलिस के साथ भी लट्ठों से मारपीट की और बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंचे सुठालिया, ब्यावरा शहर, देहात और करनवास थाने के बल को देख आरोपी भाग खड़े हुए। आरोपियों ने पुलिस बल की मोटर साइकिलों पर भी पथराव कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने 26 नामजद सहित 36 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और बलबा की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस लूट के मामले में वर्ष 2015 से फरार वारंटी रामेश्वर गुर्जर को पकड़ने गई थी। सुठालिया थाने के एसआई संदीप मीणा, प्रधान आरक्षक मांगीलाल, आरक्षक राजमल, सूरज और रमेश 3 बाइक से गए थे। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था और उसे लेकर वापस लौट रही थी, तभी आरोपी के साथियों ने पुलिस पर अचानक से पथराव कर दिया। पथराव होने के बाद जैसे ही पुलिस ने अपनी बाइक रोकी तो उनके साथ लट्ठों से मारपीट करते हुए आरोपी को छुड़ा लिया।
