अंकुश विश्वकर्मा
हरदा। 100 करोड़ की तहत युवा मतदाताओं को उधार देकर मत करने के लिए जागरुक किया गया और उनसे कहा कि अपने मत का उपयोग अवश्य करें इसमें जिलाध्यक्ष रशमी बंसल सोशल मीडिया प्रभारी अदिति गुरू प्रदेश जिलाध्यक्ष रेखा विश्नोई ने कहा कि जिस प्रकार पौधा बड़ा होकर हमें छाया फल फूल देता है और बड़ा होकर हमें घनी छांव देता है उसी प्रकार हमारा एक एक मात्र से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए हमें अपने मत का उपयोग अवश्य करना चाहिए आशा राठोर मालवीय छाया मालवीय जी आनंद आनंद तिवारी उपस्थित थे।